Farmers Burnt Paddy In Lakhimpur Kheri Mandi | धान का सही तौल न मिलने पर नाराज किसानों ने उठाया कदम

2021-10-23 113

#LakhimpurKheri #FarmersBurntPaddy #MaigalganjMandi #FarmersProtests #PaddyRatesUttarPardesh
Uttar Pardesh के Lakhimpur Kheri की Maigalganj Mandi में गुस्साए Farmers ने Paddy के ढेर में आग लगी दी। Farmers का आरोप है कि उनकी Paddy का सही तौल तीन दिन से न मिलने पर उन्होंने ये फैसला लिया है। हालांकि Yogi Government लगातार दावा कर रही है कि Farmers से Paddy 1960 रुपये में खरीदी जाएगी मगर हालात कुछ और ही बंया कर कर रहे हैं।